शनिवार, 13 मार्च 2010

बरकत होगी

धन क्यूँ नहीं टिकता है ? जानिये !
बरकत क्यूँ नहीं होती ये प्रश्न आम है जो लोगो द्वारा अकसर पूछा जाता है. आइए जाने कि ज्योतिष द्वारा कैसे जाना जाए कि बरकत होगी या नहीं.
कुंडली में चतुर्थ, पंचम, सप्तम, नवम और बारवे भाव से जाना जाता है कि बरकत होगा या नहीं. इसको देखने के लिए ये देखा जाता है कि इन भावों में कौन से ग्रह बैठे हैं, इन पर दृष्टि कि किसकी है, किस राशि के साथ बैठे हैं, कितने अंश पर बैठे हैं आदि.
कई बार ये भी देखने को आता है कि शुभ ग्रह के बैठने पर भी पैएसए नहीं टिकता है इसका कारण हो सकता है कि ग्रह कमजोर होकर बैठे हो या शत्रु राशि में बैठे हो आदि.
ये सभी किसी योगा विद्वान से दिखा लेना चाहिये.

उपाय: अगर ग्रह शुभ होकर कमजोर होकर बैठे हो तो उसको नग/gems द्वारा ठीक किया जा सकता है,
विशेष ग्रह के मंत्र जाप भी कारगर उपाय है,
नवरात्र में किए गए विशेष तंत्रोक्त प्रयोग भी काफी कारगर सिद्ध होते हैं.

अत: लाभ उठाइये इन दुर्लभ विद्याओं का और दीजिये अपनी सफलता को गति>>>>>>>>

कोई टिप्पणी नहीं: