मे दैनिक राष्ट्रीय हिंदी मेल का सम्पादक हूँ.खुल्लम खुल्ला मेरी अभिव्यक्ति है .अपना विचार खुलेआम दुनिया के सामने व्यक्त करने का यह सशक्त माध्यम है.अरुण बंछोर-मोबाइल -9074275249 ,7974299792 सबको प्यार देने की आदत है हमें, अपनी अलग पहचान बनाने की आदत है हमे, कितना भी गहरा जख्म दे कोई, उतना ही ज्यादा मुस्कराने की आदत है हमें...
बुधवार, 13 नवंबर 2013
लड़कियों को सेक्स ताकत बढ़ाने वाली दवा देकर नारायण साईं के पास भेजती थीं गंगा-जमुना!
बलात्कार के आरोपी नारायण साईं की तलाश में पुलिस देशभर में छापेमारी कर रही है। भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद भी उसका अभी तक पता नहीं चल सका है। खबर है कि वह दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में देखा गया है। वहीं, नारायण साईं के खिलाफ एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे भी हो रहे हैं। नारायण साईं पर ताजा आरोप यह है कि उसकी सेविकाएं आश्रम में आने वाली लड़कियों को सेक्सवर्धक दवाएं देती थीं।
इस बीच, नारायण सांई की करीबी साधिका गंगा के फ्लैट से पुलिस को सांई के दस्तखत वाले छह कोरे चैक मिले हैं। ये एक राष्ट्रीयकृत बैंक के हैं। एक सिमकार्ड भी बरामद हुआ है। मंगलवार को अहमदाबाद में गंगा उर्फ धर्मिष्ठा के फ्लैट पर छापा मारने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान गंगा व उसका पति प्रमोद मिश्रा भी पुलिस के साथ था। उधर, दुष्कर्म मामले में सांई की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार को जारी रहेगी। पुलिस ने याचिका का विरोध करते हुए छह गवाहों के बयान अदालत में पेश किए हैं। उसने इन गवाहों को ए-बी-सी-डी के नाम से दर्शाया है। मंगलवार को सरकारी वकील की दलीलें पूरी होने पर सांई के वकील ने अपना पक्ष रखना शुरू किया। बुधवार को बचाव पक्ष की दलीलें होंगी।
नारायण सांई के एक साधक ने सांई के डीएनए टेस्ट की मांग की है। उसने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके चाचा सांई के सेवक थे। सांई ने चाचा का विवाह अपनी एक सेविका से करा दिया। विवाह के बाद सेविका ने एक बच्चे को जन्म दिया। साधक को लगा कि यह लड़का उसके चाचा का नहीं बल्कि सांई का है। उसने इंदौर की एक अदालत में आवेदन लगाकर सांई के डीएनए टेस्ट की मांग की। इस पर अभी कोई फैसला नहीं आया है।
इंदौर स्थित फॉर्म हाउस में बुलाई थीं नौ लड़कियां : ए सांकेतिक नाम के गवाह का आरोप है कि-दस साल पहले सांई ने उसे इंदौर स्थित फॉर्म हाउस में बुलाया था। वहां कुछ समय में नौ लड़कियां आईं। सभी फॉर्म हाउस के ऊपरी मंजिल पर चली गईं, जहां सांई थे। गवाह के मुताबिक पूरी रात सांई ने रंगरेलियां मनाईं। तड़के साढ़े तीन बजे सभी लड़कियां चली गईं। इसके बाद सांई ने नीचे आकर कमरा साफ करने का निर्देश दिया। गवाह के मुताबिक जब वह कमरे में गया तो वहां शराब की बोतल, कोल्ड ड्रिंक आदि पड़ी थीं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें