सोमवार, 4 जनवरी 2010

मनोरंजन

अमृता की उलझन

हॉट इमेज बनाने के चक्कर में अमृता ऐसी उलझीं कि वे उन फिल्मों से भी हाथ धो बैठी जिनमें उन्हें सीधी-सादी लड़की का रोल मिल रहा था। अमृता को महसूस हो रहा होगा कि वे न घर की रहीं न घाट की। इस हॉट अंदाज के कारण उन्हें ‍कोई विशेष फिल्में तो मिली नहीं, बल्कि वे दर्शक नाराज हो गए जिन्हें सादगी से भरी अमृता में खूबसूरती नजर आती थी।
बॉलीवुड में इस समय ज्यादातर उन नायिकाओं का बोलबाला है जिन्हें हॉट या सेक्सी कहा जाता है। जो फिल्मों में कम कपड़े पहनने से परहेज नहीं करती हैं।
इस तरह की नायिकाओं को बॉलीवुड में आगे बढ़ता देख अमृता को भी लगा कि परिवर्तन समय की माँग है क्योंकि उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में गर्ल नेक्सट डोर वाली भूमिका निभाई थी। उन्हें लगा कि वे इस इमेज में बँध गई हैं।
फिर क्या था, अमृता ने हॉट फोटोसेशन करवाएँ। बोल्ड बयान दिए। ‘शॉर्टकट’ फिल्म में बोल्डनेस दिखाई, लेकिन इससे फायदा होने के बजाय नुकसान ज्यादा नजर आ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: