बड़ी जवाबदारी है : मिथुन चक्रवर्ती
’डांस इंडिया डांस’ मिथुन चक्रवर्ती के लिए महज एक शो नहीं है बल्कि वे इस शो को बहुत बड़ी जिम्मेदारी समझते हैं। मिथुन का मानना है कि इस शो के जरिये उन्हें एक नया डांसिंग स्टार खोजना है, इसलिए वे किसी भी चीज को हल्के से नहीं लेते हैं।
मिथुन का कहना है कि एक श्रेष्ठ डांसर को खोजने का उन्होंने पहले सीज़न में वादा किया था, जो निभाया गया। अब दूसरे सीज़न में भी वे अपना वादा निभाने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसा डांसिंग स्टार खोज रहे हैं जो हर अपेक्षाओं पर खरा उतरे।
मिथुन का मानना है कि दूसरा सीजन पहले के मुकाबले और कठिन है क्योंकि पहले सीजन में वे और उनकी टीम बेहतरीन काम कर चुके हैं। उससे और आगे जाना आसान नहीं है, लेकिन वे पूरी कोशिश कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें