ऐश्वर्या के 125 रंग
इस साल रिलीज होने वाली ऐश्वर्या की आगामी सभी फिल्मों रावण, इंधीरन, एक्शन रिप्ले और गुजारिश में दर्शकों को उनके अलग-अलग अंदाज देखने को मिलेंगे।
मणिरत्नम निर्देशित फिल्म रावण में फैशन डिजायनर सब्यासाची मुखर्जी ने ऐश्वर्या को सामान्य ग्रामीण युवती का लुक दिया है। वहीं विपुल शाह की एक्शन रिप्ले की कहानी 1970, 80, 90 और 2000 के दशक से गुजरती है और इसी के साथ ही ऐश्वर्या का पहनावा भी फिल्म में बदलता नजर आएगा।
सब्यासाची मुखर्जी ने संजय लीला भंसाली की फिल्म गुजारिश के लिए भी ऐश्वर्या के कपड़े डिजायन किए हैं। इस फिल्म में ऐश्वर्या के लुक को लेकर उनका दावा है कि इससे पहले ऐश को इस तरह के एथनिक लुक में दर्शकों ने कभी नहीं देखा होगा। यह फिल्म इस साल ऐश्वर्या की आखिरी रिलीज होगी। इसमें वह रितिक रोशन के अपोजिट हैं। उधर शंकर की फिल्म इंधीरन में ऐश्वर्या चटख रंगों के परिधानों एवं फेदर की एक्सेसरीज में नजर आएंगी। मुखर्जी कहते है,ं ''ऐश्वर्या का सौंदर्य ऐसा है कि वह भिन्न-भिन्न चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं के अनुरूप अलग लुक बखूबी अख्तियार कर सकती हैं। रावण में वह एक क्लासिकल डांसर एवं पढ़ी-लिखी शहरी लड़की की भूमिका निभा रही हैं। चूंकि यह किरदार ऐसा है जिसकी जड़ें संस्कृति को छूती हैं, तो मैंने उन्हें सादगी पसंद आज की युवती का लुक दिया है। इसके लिए मैंने अधिकाधिक खादी के परिधानों और हथकरघा दुकानों से वस्त्रों की खरीददारी की।'' इस किरदार के बारे में ऐश्वर्या कहती हैं ''रागिनी आधुनिक भारत की एक सशक्त महिला का किरदार है।''
इंधीरन में ऐश्वर्या तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के अपोजिट हैं। इसमें उनका लुक भी दक्षिण की अभिनेत्रियों की भांति है। इसमें उन्होंने ज्यादातर चटख रंगों के परिधान एवं साड़ियां पहनी हैं। फेदर की एक्सेसरीज भी उनके लुक को अलग बनाती हैं। 120 करोड़ रु. के बजट वाली इस फिल्म में उनके लिए परिधान तैयार किए हैं फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा ने। मनीष कहते हैं ''मसाला फैंटेसी एडवेंचर फिल्म के अनुरूप ही इंधीरन में ऐश का लुक है। फिल्म की शुरुआत में उनका किरदार सामान्य है, पर फैंटेसी बढ़ने के साथ ही उनका लुक कंटेम्परेरी बनता जाता है। ऐश्वर्या के लुक एवं उनके पहनावे को परफेक्ट बनाने के लिए मैंने न्यूयार्क से भी तमाम खरीददारी की।''
ऐसा लगता है कि ऐश्वर्या के अलग लुक को लेकर बाजी मार ले जाएगी एक्शन रिप्ले। इसमें ऐश्वर्या ने 125 परिधान बदले हैं। इस संबंध में फिल्म निर्माताओं का कहना है कि चूंकि फिल्म में ऐश्वर्या का किरदार चार दशकों की यात्रा करता है, इसलिए अलग-अलग समय काल के लुक को परफेक्ट बनाने के लिए इतने परिधानों का उपयोग करना पड़ा। निर्देशक विपुल शाह बताते हैं ''एक्शन रिप्ले में ऐश्वर्या ने साधारण सलवार-कमीज से लेकर लेदर के परिधान एवं मल्टीकलर विग तक पहने हैं।''
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें